छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
“इतने लोग खड़े हो जाते हैं कि कौन-कौन मंत्री है पता ही नहीं चलता” इस टिप्पणी पर विपक्ष का पलटवार

रायपुर
- छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक लगातार दिख रही है।
- इस दौरान कुछ ऐसे भी वाकये हो रहे हैं…जिसे सुनकर पूरे सदन में सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान बिखर रही है।
- दरअसल हुआ यूं कि आज सदन में बेरोजगारों की संख्या और उनके लिए बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान किये जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था, उस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ-साथ कई और सत्ता पक्ष के विधायक भी खड़े होकर विपक्ष को जवाब देने लगे। ये देखकर भाजपा विधायक सौरव सिंह अपनी सीट पर खड़े हो गये, कहा – “इतने लोग खड़े हो जाते हैं कि कौन-कौन मंत्री है पता ही नहीं चलता है”
- सत्ता पक्ष पर हुए इस टिप्पणी के बाद उमेश पटेल ने भी जवाब देने में देर नहीं लगायी, उन्होंने कहा कि“हमको भी पता नहीं चलता कि कौन-कौन सीएलपी लीडर है….शिवरतन जी है कि…अजय चंद्राकर जी है..कि कौशिक जी है..हर बात में यही लोग खड़े हो जाते हैं”
- इस जवाब के बाद सदन में भीतर ठहाका गूंज गया। दरअसल शिवरतन शर्मा ने सवाल पूछा था कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या कितनी है और उनके लिए बेरोजगारी भत्ता का क्या प्रावधान है। जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि बरोजगारी भत्ता को लेकर निर्णय विचाराधीन है।