छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पाटन : पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी 823 शराब पेटी

पाटन : अमलेश्वर थाना क्षेत्र में आने वाला गांव पाहंदा (अ) में 823 पेटी शराब को पुलिस नें पकड़ा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम पहांदा पहुंची बताए हुए घरों में जा कर पुलिस ने छान -बीन शुरु की तो उसकी बात सही निकली,तो पुलिस को जीन – जीन लोगों के उपर सक था।उसके घरों मे जा कर छान-बीन किया ,गांव के लोगों का मनना हैं कि ये शराब भाजपा पार्टी ने चुनाव के चलते पाटन विस क्षेत्र में अानें वाले गांवों मे बांटनें के लिए शराब को छीपा कर रखी थी ,पुलिस ने मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।