देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
अमेरिकी सांसदों ने व्हाइट हाउस को सख्त संदेश भेजा, ट्रंप से भारत के साथ तनाव कम करने और टैरिफ वापस लेने की अपील

अमेरिकी कांग्रेस के 19 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 8 अक्टूबर को एक चिट्ठी लिखकर भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने और भारत पर लगाए गए 50 फीसदी तक बढ़े हुए टैरिफ को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है। यह पत्र सांसद डेबोरा रॉस और रो खन्ना के नेतृत्व में तैयार किया गया है।
सांसदों का कहना है कि टैरिफ बढ़ाने का फैसला अमेरिका-भारत रिश्तों को नुकसान पहुंचा रहा है और दोनों देशों के हितों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। वे सप्लाई चेन में आई गंभीर रुकावटों के कारण भी चिंतित हैं। सांसदों ने भारत को अमेरिका का अहम व्यापारिक साझेदार बताते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में अमेरिका भारत पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि भारत में अमेरिकी निवेश स्थानीय रोजगार और आर्थिक अवसर पैदा करता है।


