शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने कान्हा बन फोड़ी मटकी

बॉलीवुड सेलेब्स के घर पर जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। सेलेब्स काफी उत्साह के साथ कृष्ण जन्म का त्यौहार मना रहे हैं। शिल्पा शेट्टी गणेश उत्सव हो या फिर चाहे और कोई त्यौहार उसे पूरे परिवार के साथ काफी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करती हैं। आज कृष्णजन्माष्टमी के मौके पर भी शिल्पा के घर में काफी रौनक नजर आई। शिल्पा पति राज कुंद्रा, बेटे वियान, बेटी समिशा और सास-ससुर के साथ जन्माष्टमी का उत्सव मना रही हैं। त्यौहार के मौके पर शिल्पा ने घर पर ही मटकी फोड़ का आयोजन किया, जिसमें शिल्पा के बेटे वियान कुंद्रा ने कन्हैया बनकर माखन की हंडी फोड़ी।
शिल्पा ने दही हांडी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वीडियो में वियान और समीशा मस्ती करते दिख रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में शिल्पा शेट्टी हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की कह रही हैं।
शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं, वे अक्सर बच्चों और परिवार के लोगों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनकी फोटोज और वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं और जमकर प्यार लुटाते हैं।