रायपुर : मायावती अब नांदगांव नहीं, सामरी और भिलाई से करेंगी चुनाव प्रचार की शुरूआत

रायपुर. मायावती अब सीएम के राजनांदगांव से नहीं, बल्कि सरगुजा के सामरी से पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी। वह 4 नवंबर को प्रदेश दौरे पर आएंगी। सामरी में सुबह दस बजे और 12 बजे भिलाई नगर में जनसभा को संबोधित करेंगी। पहले बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष की डोंगरगढ़ में इसी दिन रैली होने वाली थी। लेकिन, शुक्रवार को अजीत जोगी के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद इस तरह का बदलाव हुआ है।
बसपा ने इस बार मायावती के धुआंधार प्रचार की योजना बनाई है। जिसके तहत उनकी प्रदेश में 6 रैलियां होंगी। इसमें से दो रैलियां पहले चरण की वोटिंग से पहले और बाकी चार रैलियां दूसरे चरण की वोटिंग से पहले होना तय किया गया है। इससे पहले चुनाव आचार संहिता लगने के बाद मायावती ने बिलासपुर में रैली की थी। लखनऊ में जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद हुई इस रैली के बाद ही उनके व्यापक प्रचार कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
बसपा में अब दूसरे चरण के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट को अंतिम रूप देने की कवायद भी तेज हो गई है। जल्द ही पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है। पार्टी ने शुक्रवार को 12 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कुछ और बड़े नाम पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
गठबंधन में सीपीआई के खाते में 2 सीटें जाने के बाद पार्टी के दूसरे चरण के लिए अब 27 प्रत्याशियों का चयन करना है। पहली सूची में पार्टी ने अपने हिस्से की पहले दौर की सभी 6 और दूसरे दौर की 12 सीटों पर नाम तय किए हैं। अब पार्टी को केवल 15 और नामों की घोषणा करनी है। दरअसल, 26 अक्टूबर से दूसरे दौर के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। लिहाजा पार्टी अब इस काम को जल्द अंजाम देना चाहती है।