भिलाई : पत्नी के चरित्र पर शक, पति ने की हत्या

भिलाई : बुधवार-गुरुवार की सुबह चार बजे जामुल अटल आवास में एक युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक की वजह से सील बट्टे से वार कर हत्या कर दी। आरोपी हत्या करने के बाद जामुल पुलिस थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस मृतका के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विजय पांडेय ने बताया कि अटल आवास बोगदा पुलिया के पास जामुल में दीनदयाल साहब अपनी पत्नी के साथ निवास करती था। दीनदयाल को उसकी पत्नी कल्याणी साहू का किसी युवक के साथ अवैध संबंध स्थापित होने का शत था। पति पत्नी के बीच अक्सर इस बात को लेकर विवाद होता था।
बताया गया है कि बुधवार-गुरुवार की रात पति पत्नी के बीच जमकर तकरार हुआ। आज तडक़े सबेरे चार बजे दीनदयाल साहब ने सोई हुई पत्नी कल्याणी साहू के सिर पर सील बट्टे को उठाकर पटक दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी के द्वारा किए गए ताबडतोड़ हमला से कल्याणी की मौत हो गई। सुबह सात बजे दीनदयाल साहब जामुल थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मामला दर्ज कर ली है।