अंडरब्रिज निर्माण मुद्दे पर न हो राजनीतिकरण : अभिमन्यु मिश्रा

उदय मिश्रा राजनांदगांव। पिछले कुछ दिनों से राजनांदगांव की राजनीति में अंडरब्रिज को ले कर लगातार बयानबाजी जारी है जिससे आम जनमानस में असमंजस की स्तिथि निर्मित है । इस पर युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा ने कहा है कि अंडरब्रिज निर्माण के मुद्दे पर राजनीति करना कतई उचित नही है। निर्माण में उससे हर संबंधित विभाग की अहम भूमिका है और सभी के सामंजस्य के बिना कार्य संभव नही है।अंडरब्रिज की मूल मांग की अगर बात की जाए तो तत्कालीन कांग्रेस सांसद देवव्रत सिंह जी द्वारा देश के सर्वोच्च सदन में अपने प्रथम उद्बोधन में ही मोतीपुर व गौरी नगर में अंडरब्रिज निर्माण की मांग की थी । राजनीतिक कारणों की वजह से ही मोतीपुर का अंडरब्रिज तो बन गया लेकिन गौरी नगर के अंडरब्रिज को कार्य रोक दिया गया । पर इस बार जनता की मूलभूत समस्या का समाधान होना तय है और इसमें कोई संशय नही होना चाहिए। पटरी पार के वासियो ने सालों से लगातार कांग्रेस पर विश्वास जताया है और नगर निगम व छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार पटरी पार की समस्त जनता के प्रति कृतज्ञ है, रेल्वे भी जनता की समस्या को समझते हुए जल्द से जल्द निर्माण का रास्ता साफ करेगी।