जरहागांव में कृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में मटकी फोड़ का नजारा था खास, पर हुआ बड़ा हादसा टलने के करीब!

मुंगेली । जिले की नगर पंचायत जरहागांव में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने सबका दिल जीता। पर तभी, ‘नटखट दल’ के युवा प्रतिभागी जो परंपरा के रंग में रंगे मानव पिरामिड बना रहे थे, एक झटके में नीचे गिर गए।
मटकी रस्सी से बंधी थी, और वह रस्सी जिस बांस से जुड़ी थी, अचानक टूट गई। इस टूटन से रस्सी का संतुलन बिगड़ा और पिरामिड का ऊपरी हिस्सा लड़खड़ाकर नीचे आ गिरा। भीड़ के दिल की धड़कन तेज हो गई, माहौल में खौफ पसर गया।
खुशकिस्मती से, इस गिरने वाली घटना में किसी को चोट नहीं आई। आयोजन समिति ने इसे गंभीरता से लेते हुए बताया कि भविष्य में सुरक्षा के लिए हर पहलू की पूरी जांच की जाएगी। अब मटकी फोड़ जैसे आयोजनों में तकनीकी सुरक्षा और संरचनात्मक मजबूती को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि ऐसा हादसा फिर ना हो।
जरहागांव की रंगीन मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने रोमांच तो दिया, पर साथ ही सुरक्षा की सीख भी!