प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना में भर्ती योजना व नीति का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया स्वागत
धमतरी।भारतीय सेना के तीनों अंग थल सेना, वायु सेना तथा जल सेना में युवकों के देश सेवा तथा राष्ट्रभक्ति के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना के नाम से जो भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है उसका स्वागत तथा समर्थन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी तथा महामंत्री अविनाश दुबे व चेतन साहू द्वारा करते हुए युवाओं से आह्वान किया है कि भारत माता की आन बान शान को रक्षा करते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सेना ही सर्वाधिक सशक्त एवं प्रमाणित माध्यम है इसलिए ऐसी योजना पूरी पवित्रता के साथ देश की एकता अखंडता संप्रभुता को समर्पित होता है वही विजय मोटवानी ने कहा है कि युवाओं की जवानी तथा उनकी ऊर्जा को को सही दिशा एवं सकारात्मक क्षेत्र में लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्थक व सुनहरा अवसर सेना में भर्ती के माध्यम से युवाओं के सामने रखा है जिसे कुछ लोग गलत दिशा देकर राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है विजय मोटवानी ने आगे कहा है कि धमतरी जिला में वह विभिन्न माध्यमों से प्रत्येक युवाओं तक पहुंचकर अग्निवीर की खूबियों को गिनाते हुए सेना में भर्ती होने के रास्ते से अवगत कराएंगे तथा युवा मोर्चा इस रूप में भारत माता के प्रति समर्पित होकर सेवा के लिए युवाओं को तैयार करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।