क्या गीतकार बनने की राह पर चल पड़े हैं ऋतिक रोशन?

क्या ऋतिक रोशन अमिताभ बच्चन से प्रेरित हो रहे हैं? अमिताभ अक्सर अपने सोशल मीडिया के ज़रिये कुछ कविताएं पोस्ट करते हैं और अब ऋतिक रोशन ने यह कारनामा किया है. दिलचस्प यह है कि जो कविता वह लेकर आये हैं, वह खुद उन्होंने ही लिखी है.
डर से मत डर, कुछ अलग कर, छह उँगलियों वाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा, डर तुझे यह समझाएगा, पर तू आत्विश्वास दिखाएगा… इन पंक्तियों से ऋतिक ने अपनी लिखी कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, वह भी एक वीडियो के रूप में, जिसमें वह खुद इस कविता को सुना रहे हैं.
कविता के कंटेंट से ऐसा इशारा हो रहा है कि ऋतिक किसी पर कटाक्ष करना चाहते हैं जिसने उनकी आलोचना की हो. बहरहाल जो भी है, फिलहाल ऋतिक के अनुसार उन्होंने यह कविता अपने फैंस से यह कहकर शेयर की है की वह इसे अपने बच्चों और अपने भीतर छुपे बच्चे के साथ साझा करें.
ये भी खबरें पढ़े
यह कहना अभी मुनासिब नहीं है लेकिन इस प्रतिभा के कारण हो सकता है कि भविष्य में ऋतिक लिरिसिस्ट या लेखक के रूप में जुडऩे की योजना बना रहे हों. दिलचस्प यह भी है कि ऋतिक की यह पोस्ट विश्व थिएटर दिवस पर आयी है और कुछ दिन पहले ही विश्व कविता दिवस मनाया गया था. हालांकि ऋतिक ने ऐसा कोई इशारा नहीं किया है.