रायपुर : अनुसुचित जाति विभाग जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेशाध्यक्ष रामलाल भारद्वाज और प्रदेश समन्वयक एस.पप्पू बघेल के नेतृत्व में आज अ.जा.-ज.जा. अत्याचार अधिनियम में नया कानून बनाने व अन्य मांग के लिये महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी पार्टी के सासंदो को जयस्तंभ चैक स्थित डाक घर से पत्र भेजा गया। अ.जा. विभाग जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश समन्वयक एस.पप्पू बघेल ने कहा कि विगत चार वर्षो में अनुसुचित जनजाति वर्गों के साथ अन्याय, अत्याचार, उत्तपीडऩ की घटनाओ मे चार गुणा वृध्दि हुई है जिनमे ऊना कांड, सहारनपुर कांड, झलियामारी कांड, रोहित वेमूला कांड विश्वविद्यालयों का निजीकरण जैसे घटनाओं से अनुसुचित वर्ग डरा एंव सहमा हुआ है
भारतीय संविधान के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , उच्चतम न्यायलय और राज्यपाल, इस वर्ग का संरक्षक है और सुरक्षा व अधिकार के लिये प्रतिबध्द है, इसके बावजूद हमारे आरक्षण सहित विभिन्न संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारो का हनन भाजपा सरकार में हो रही है जिससे अनुसुचित जनजाति के हितो के साथ दुर्भाग्य पूर्ण कुठारा घात है और इस वर्ग के सम्मान पर ठेस पहुचा है उपरोक्त मांग के साथ ही निम्न मांग और किया गया जिसमे (1) अनुसुचित जनजाति वर्ग के आरक्षण 16 प्रतिशत व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण 27 प्रतिशत करने (2) अ.जा.-ज.जा. अत्याचार अधिनियम में नया कानून बनाने की मांग (3) न्यायपालिका में अ.जा.-ज.जा. वर्ग , पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग को आरक्षण दिया जाये (4) निजी क्षेत्रो में आरक्षण, बैकलॉग के रिक्त पदो भर्ती की मांग (5) देश भर में अनुसुचित जनजाति के लाखो प्रकरण के तेजी से सुनवाई की मांग कि गई।
उपरोक्त मांगो को के लिये देश के अनुसुचित जनजाति सासंदो के साथ सभी वर्ग, सभी पार्टी के सांसद से पत्र लिखकर आग्रह किया गया कि विशेष सत्र बुलाकर नया कानून बनाये इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रदेशाध्यक्ष रामलाल भारद्वाज, प्रदेश समन्वयक एस.पप्पू बघेल, राजेन्द्र बेरबंस, डॉ. उदय रात्रे, प्रकाश मारकण्डे, मनोज बंजारे, देवचरण टंडन, डॉ. शत्रुहन रात्रे, विश्राम सूर्यवंशी, कुजु रात्रे, राजू मन्नाडे, संतोष अनंत, गजाधर खण्डेकर, जितेन्द्र नारंग, कमल बांधे, जिव मंगल सिंह, बंसत डहरिया, मनमोहन कुर्रे, चंदन घृतलहरे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Back to top button