देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
आज 18 लोगों से भरी पिकअप गंगा में गिर गई, पढ़िये पूरी खबर

दानापुर, आज बिहार में सुबह दानापुर में पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई। इसमें 18 लोग सवार थे। 9 शव मिले, इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। 2 लोग तैरकर बाहर आ गए। बाकी 7 की तलाश जारी है। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं जो दियारा के अखिलपुर में तिलक समारोह में शामिल होकर दानापुर लौट रहे थे।