
रायपुर, बबूल के पेड़ में एक बुजुुर्ग की फंदे से लटकी सड़ी-गली लाश मिली है। घटना की सूचना पर पण्डरी पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पण्डरी थाना क्षेत्र स्थित जब्बार नाला के पास झाडिय़ों में एक बबूल के पेड़ में 50 से 55 वर्ष के बुजुर्ग की लाश पेड़ से लटकी मिली है।
शव काफी पुराना है। लक्ष्मी नगर निवासी एक बुजुर्ग के महीने भर पहले गायब हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज है,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी व्यक्ति की लाश हो सकती है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।