छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बस्तर संभाग और करीब के जिलों में बारिश के आसार, गरज-चमक के साथ पड़ सकते हैं छीटें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गत 2 दिनों से दक्षिणी भाग के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है। खासकर बस्तर संभाग और करीब के जिलों में बारिश की संभवना जताई जा रही है। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर को मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने पूर्वानुमान जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश के दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के संभावना है। गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।