सुकमा : 7 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े

सुकमा : छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।
बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज एवं एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि क्रिस्टारम थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। गश्त सर्चिंग के दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर लुकने-छिपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाए नक्सलियों की कोमरम सादे, मडक़म जोगा, मडक़म हिड़मा, मडक़म गंगा, बंजाम आयता, बंजाम लिंगा एवं माड़वी सुक्का के रूप में शिनाख्त की गयी है, जो सभी जनमिलिशिया के सदस्य हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।