देशबड़ी खबरेंविदेश

नेपाल-भारत सीमा पर तनाव, नेपाल ने तैनात किए सशस्त्र सैनिक

नईदिल्ली, चीन के साथ-साथ अब नेपाल-भारत सीमा पर भी तनाव के हालत हैं. दरअसल  भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करीब 1 हफ्ते पहले चीन की सीमा तक भारतीय सड़क का उद्घाटन किया था. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लिपुलेख में बनी इस सड़क का राजनाथ सिंह ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था. सीमा सड़क संगठन ने इसे 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया था.

चीन की सीमा को भारत से जोड़ने वाली इस सड़क को पहाड़ों के बीच से काट कर बनाया गया है. यह भारतीय सेना की दृष्टि से अगर देखा जाए तो यह उसके लिए काफी अहम है. इस सड़क को बनाने से कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाएं भी बढ़ेगी.

वहीं भारतीय सेना के लिए सुरक्षा के लिहाज से भी यह सड़क बेहद खास मानी जा रही है हालांकि अब इस सड़क के बनने के बाद भारत का पड़ोसी देश नेपाल काफी परेशान है. नेपाल सरकार लिपुलेख और काला पानी को हमेशा अपना हिस्सा बताता रहा है.

इसे लेकर सड़क निर्माण के समय उसने अपना विरोध दर्ज कराया था वहीं अब उसने भारत से लगे इलाके में अपनी चौकसी बढ़ा दी है बॉर्डर पर सैनिक भी तैनात कर दिए हैं. अपनी सेना तैनात कर रहा है नेपाल भारतीय सीमा पर जवान ग्रुप में अपनी सेना तैनात कर रहा है.

यहां नेपाल नेपाल यहां तैनात कि आज किए जा रहे जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचा रहा है. दरअसल नेपाल में इस कठिन इलाके तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. नेपाल में सीतापुर के करीब बनाए अपने चेक पोस्ट में सशक्त प्रहरियों के 25 और नेपाल प्रहरीयों के 9 जवानों को तैनात किया है. यहां पर तैनात किए गए जवान आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

 

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Update  और MP Corona Update  देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

National न्यूज  Chhattisgarh  और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button