छत्तीसगढ़

रायपुर में वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी तेज,एसएसपी ने यातायात अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 2 अप्रैल को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सदानंद सिंह विंध्यराज, कामता सिंह दीवान, सतीश कुमार ठाकुर सहित यातायात रायपुर में पदस्थ निरीक्षक निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई का अवलोकन किया। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने और नियमों का उल्लंघन कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कर किए जाने के लिए निम्नानुसार निर्देश दिए :-

उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध अधिक से अधिक e-challan कार्रवाई करना- इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर शहर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में e-challan कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए खास तौर पर रेड लाइट वायलेशन करने वालों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर नो पार्किंग में कार्रवाई- शहर के प्रमुख मार्ग जीई रोड, एमजी रोड, केके रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार रोड आदि प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही किया जाए

नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्ती पूर्वक कार्रवाई- ऐसे उल्लंघनकर्ताओं पर अनिवार्य रुप से लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने निर्देश दिए। बैठक के दौरान यातायात पुलिस नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही विशेष अभियान कार्रवाई से प्रभावित होते हुए शहर के अन्य प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर भी बैरिकेडिंग कर नशेड़ी वाहन चालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ऐसे नशेड़ी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन अनिवार्य रूप से किए जाने निर्देशित किया गया।

पटाखों की आवाज निकलने वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर होगी कार्रवाई- ऐसे साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर में कुछ असामाजिक तत्व के वाहन चालकों के अपने वाहन का निर्धारित मानक अनुरूप साइलेंसर के स्थान पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित किया जा रहा है। पटाखों की आवाज एवं तीव्र आवाज निकलने से आम वाहन चालकों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता है ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा कर कार्रवाई किया जाए। साथ ही वाहन चालक के माध्यम से किस दुकान से साइलेंसर खरीद कर लगाया गया है, पता कर उक्त दुकानदार के विरुद्ध भी मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में यातायात पुलिस रायपुर की ओर से शहर के सभी ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं को 1 हफ्ते के भीतर सूचित कर दिया जाएगा कि मॉडिफाई साइलेंसर बेचना तथा लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था को सरल सुगम सुरक्षित बनाने और गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय करते हुए अपना कर्तव्य निर्वहन करने बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button