देशबड़ी खबरें

गमछे का मास्क पहने दिखे मोदी, 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

नईदिल्ली (Fourth Eye News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. मोदी इस दौरान गमछे जैसा मास्क पहने नजर आए. इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर चर्चा हुई ।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं, कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी मुझे सुझाव दे सकता हैं । उन्होंने मुख्यमंत्रियों को भरोसा दिलाया कि राज्यों के सुझावों पर गौर किया जाएगा ।

देश में लॉकडाउन के बीच पाकिस्तान के कई आंतकी ठिकाने तहस-नहस

कॉन्फ्रेंसिंग में अमरिंदर सिंह (पंजाब), मनोहर लाल खट्‌टर (हरियाणा), के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना) और नीतीश कुमार (बिहार) ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), समेत दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही ही कई और मुख्यमंत्रियों भी देश में लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में दिखे.

लॉकडाउन: ट्रेन यात्रा के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

इससे पहले मोदी 20 मार्च और 2 अप्रैल को भी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। अभी तक 9 राज्य केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। माना जा रहा है कि देशभर में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। मोदी ने 24 मार्च को अपने दूसरे संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button