मध्यप्रदेशइंदौर
न डीजे, न डिस्को, बिना आवाज 2021 का होगा आगाज

इंदौर : दुनिया के लिए सबसे बुरा साल साबित हुआ 2020 अब जाने को हो, 2020 को अलविदा कहने के साथ ही नए साल का वेलकम करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं । हालांकि इस बार नए साल के जश्न में थोड़ी खलल जरूर पैदा होने वाली है, वह कोरोना के कारण। कोरोना के चलते इस बार प्रशासन ने कई आयोजनों पर रोक लगा रखा है। जैसे पब, बार, रेस्टोरेंट में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा। वहीं, गार्डन, किसी भी खुली जगह पर कोई आयोजन नहीं होगा। ना कहीं, डांस होगा, ना ही कोई बाहरी कलाकार अपनी अदा बिखेर पाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि कहीं पर भी एंट्री फीस वाली एंट्री नहीं होगी।