छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बस्तर के आदिवासी ने मुख्यमंत्री के साथ पारम्परिक भोज का लाभ उठाया

रायपुर। बस्तर संभाग में हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने जिन घरों में भोजन किया शनिवार को उन्हें सीएम हाउस में भोज पर बुलाया गया।इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ही ग्रामीण परिवारों के साथ उनका पारंपरिक भोजन किया था। ग्रामीण परिवारों ने भी अपने घर में मुख्यमंत्री का पारंपारिक तरीके से स्वागत किया और भोजन के दौरान मुख्यमंत्री से घर परिवार की बात की थी।
मुख्यमंत्री ने मेजबान बनके बस्तर संभाग के इन्ही ग्रामीण परिवारों को अपने घर दोपहर भोज पर आमंत्रित किया और शानदार मेहमान नवाजी की। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम,विधायक राजमन बेंजाम, विक्रम मंडावी और अनुप नाग समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।