कांकेर : भीषण सड़क हादसे में बाल बाल बचे एसडीओ

कांकेर : जिले के पखांजूर में सड़क हादसे में वन विभाग के एसडीओ बाल-बाल बच गए।यह घटना कापसी से बडग़ांव सडक़ पर हुई। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो और इंडिका कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक बोलेरो चालक सुबह धमतरी अस्पताल में किसी मरीज को छोडऩे गया था। वापसी में वह खाली था और तेज गति से वाहन को चला रहा था। जैसे ही वह पीवी 34 प्रेम नगर के पास उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही एक इंडिका गाड़ी में टक्कर मार दिया।
ये खबर भी पढ़ें – कांकेर : किसान सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश
टक्कर इतनी जोरदार थी इंडिका पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय भापुप्रतापपुर पश्चिम वनमंडल के एसडीओ राम सिंह मंडावी गाड़ी में बैठे हुए थे। इस घटना में मंडावी बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के तत्काल बाद अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच गए और एसडीओ राम सिंह मंडावी को गाड़ी से बाहर निकाला। एसडीओ को इस दुर्घटना में हल्की चोटें आई। बोलेरा का चालक भी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़़ताल प्रांरभ कर दी है।