धमतरी : गांजे की अवैध तस्करी करते 2 गिरफ्तार

धमतरी : आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में 29 सितंबर शनिवार को फारेस्ट नाका बोरई में एमसीपी की कार्यवाही की जा रही थी जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
ये खबर भी पढें – धमतरी : 61 घरों में एक साथ एक ही समय में वैदिक यज्ञ हुआ
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा की ओर एक टाटा सफारी वाहन क्रमांक यूपी 08 बीएफ 0022 तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया। जिस पर वाहन चालक को रोका गया तथा कार में बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम गौरव पिता स्व. धीरज कुमार उम्र 22 वर्ष साकिन तालनगर, थाना गोंडा, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश एवं मोहन कुमार पिता उमेश गौतम, उम्र 25 साकिन हरिनगर कृष्णा नगर जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश काक होना बताया गया।
कार की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की में 64 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमत 320000 रूपये टाटा सफारी वाहन कीमत 1600000 जुमला/ 19.20 लाख रूपए जप्त किया। जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बोरई में अपराध क्रमांक 28/18 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें – धमतरी: कागजों पर ओडीएफ हुआ झाझरकेरा ग्राम पंचायत
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नोहर सिंह मंडावी, सउनि यू आर साहू आर दिनेश रात्रे, उमन नेताम, महाबली सलाम, प्रताप धु्रव ने मुख्य भूमिका रही।
https://www.youtube.com/watch?v=JNQd3P4IQXI