छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जन-जन की आस्था को मिला सहारा, नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा

रायपुर, 23 सितम्बर 2025। नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था को सहारा देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर से डोंगरगढ़ तक नि:शुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया। कालीमाता सेवा समिति द्वारा संचालित यह सेवा पूरे नवरात्र पर्व के नौ दिनों तक नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी और हर दिन श्रद्धालुओं को माँ बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु लेकर जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

RaipurNews Chhattisgarh Navratri2025 FreeBusService MaaBamleshwari VishnudevSai KaliMataSevaSamiti01

आकाशवाणी चौक स्थित माँ काली मंदिर से बस सेवा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री साय ने चार बसों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर लगभग दो सौ श्रद्धालुओं का प्रथम जत्था दर्शन के लिए रवाना हुआ। उन्होंने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रेरक उदाहरण भी है।

श्रद्धालुओं के लिए बड़ा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीमाता सेवा समिति पिछले दस वर्षों से हर नवरात्र में प्रतिदिन चार बसों से नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रही है। इसके चलते अब दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भी आसानी से माँ बम्लेश्वरी के दरबार पहुंच सकते हैं। उन्होंने इस सेवा को जन-जन की आस्था और समर्पण का प्रतीक बताया।

मेमू ट्रेन से भी सुविधा

RaipurNews Chhattisgarh Navratri2025 FreeBusService MaaBamleshwari VishnudevSai KaliMataSevaSamiti02

मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि हाल ही में राजिम से रायपुर तक मेमू ट्रेन शुरू की गई है, जिससे माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों श्रीचंद सुंदरानी, दीपक भारद्वाज और अन्य सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।

श्रद्धालुओं के प्रति समर्पण

गृहमंत्री विजय शर्मा ने समिति से एक बस कवर्धा से डोंगरगढ़ तक भी चलाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी सेवाएँ समाज को जोड़ने और धार्मिक संस्कृति को सुदृढ़ बनाने का कार्य कर रही हैं।

बड़ी उपस्थिति में हुआ आयोजन

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह बस सेवा नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए न केवल यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि आस्था और सामाजिक एकजुटता को भी और मजबूत करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button