छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक अजीत डोभाल का जन्मदिन आज

रायपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी 1945 में हुआ था। अजीत डोभाल जनवरी 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के रूप में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने दिसंबर 2009 में विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की स्थापना की और इसके संस्थापक निदेशक बने। 2014 को अजीत डोभाल जी को भारतीय प्रधानमंत्री का पांचवां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। 3 जून, 2019 को उन्हें दुबारा अगले 5 वर्षों के लिए इंडियन प्राइम मिनिस्टर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया।