रायगढ़ : शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण, जुर्म दर्ज

रायगढ़ : शादी का झासा देकर देहिक शोषण करने के दो मामलो में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हैं पहला मामला डोंगरीपाली की 15 वर्षीय नाबालिंग बालिका द्वारा कल दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करायी है । बालिका ने बताया कि युवक शादी करने का प्रलोभन देकर करीब डेढ वर्ष से शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा है। अब शादी करने से इंकार कर रहा है । युवक के कृत्य को अपने माता पिता को बतायी , जिन्होने समाजिक बैठक करायी, बैठक में समाज के गणमान्य लोगों ने युवक को समझाया तो शादी करने के लिये राजी हो गया था किन्तु करीब एक वर्ष व्यतीत होने के बाद भी शादी नहीं किया । बालिका के रिपोर्ट पर युवक के विरूद्ध धारा 376 ढ्ढक्कष्ट एवं 4,6 क्कशष्ह्यशष्ह्ल पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दूसरी घटना चक्रधरनगर की हैं 19 वर्षीय युवती ने अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि डेयरी में काम करने वाला युवक एक वर्ष से शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । युवती के गर्भवती होने पर युवक और उसके साथी ने जबरन गर्भपात की गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया, गर्भपात के कारण तबीयत बिगडने से युवक तथ उसका दोस्त अपने घर से फरार हो गयो है युवती के आवेदन पर आज थाना अजाक में धारा 315, 34, 376-एवं 3(1)(2)(द्ब), 3(2)(1) युवक व उसके दोस्त के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं ।