रायपुर : राज्य सरकार कराएगी रेबीज पीड़ित बालक का उपचार

रायपुर : नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के ग्राम काकावाड़ा में रहने वाले 14 वर्षीय बालक के रेबीज का इलाज करने डॉक्टरों की टीम रवाना हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य सचिव को बालक के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।
सूत्रों ने बताया कि राममकृष्ण मिशन आश्रम में कक्षा 7वीं में पढऩे वाले बालक हेमंत आरवी को एक कुत्ते ने काट लिया था। आश्रम प्रबंधन ने उसे उपचार के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेजा था। यहां समुचित उपचार नहीं होने के कारण उसे वापस गांव ले जाया गया था।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : व्याख्याता भर्ती परीक्षा 14 को
इस बात की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाई और बालक के समुचित उपचार के लिए जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है। बताया जाता है कि सीएम के निर्देश के बाद डॉक्टरों की एक टीम ग्राम काकावाड़ा रवाना हो गई है, बालक को लेकर चिकित्सकों का दल जल्द ही वापस लौट आएगा और यहां राजधानी में उसका पूर्ण उपचार कराया जाएगा।