ये गलतियां बनती हैं इंटरव्यू में सलेक्शन न होने की वजहें

फाइनेंशल ईयर अप्रेल से शुरू होता है. जिस दौरान ज्यादातर लोग नौकरी बदलते हैं, जिसके तहत कहा जा सकता है कि फिलहाल यानि जुलाई की शुरुआत भी वक्त है, जब नौकरियां बदली जाती हैं. मौके की नजाकत देखते हुए हम बताने जा रहे हैं वे बातें जो इंटरव्यू में सलेक्शन न होने की वजहें बनती हैं. साक्षात्कार लेने वालों से आंख से आंख मिलाने से कतराना, बात करते हुए अटकना, बहुत अधिक बोलना और पिछले नियोक्ता के बारे में गलत बातें बोलना,
फाइनेंशल ईयर अप्रेल से शुरू होता है
कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से उम्मीदवार को किसी नौकरी के लिए खारिज कर दिया जाता है. नौकरी के लिए साक्षात्कार में बातचीत के अलावा भी अन्य कारण महत्वपूर्ण होते हैं. एक अध्ययन में पाया गया कि करीब 60 फीसदी उम्मीदवारों का बातचीत के अलावा दूसरे कारणों से चयन नहीं हो पाया. इन कारणों में गर्मजोशी से हाथ न मिलाना भी शामिल रहा. करीब 40 फीसदी लोगों से कहा गया कि वे साक्षात्कार के दौरान वे रुचि नहीं दिखा रहे थे,
नौकरी के लिए साक्षात्कार में बातचीत
32 फीसदी का कहना था कि देरी से आने से वजह से उनका चयन नहीं किया गया. वहीं 30 फीसदी ने कहा कि साक्षात्कार लेने वालों से आंख न मिलाने की वजह से भी उन्हें नौकरी नहीं मिली. 25 फीसदी उम्मीदवार सही तरीके से कपड़े नहीं पहनने की वजह से इस प्रक्रिया में सफल नहीं हो पाए. करीब 10 फीसदी का गर्मजोशी से हाथ न मिलाने व सही तरीके नहीं बैठने की वजह से चयन नहीं हो पाया. साक्षात्कार के दौरान बात करते करते अटकने की वजह से करीब 40 फीसदी खारिज किए गए.
ये खबर भी पढ़ें – इन टिप्स से हटाएं कपड़ों के जिद्दी दाग
वहीं 30 फीसदी ने का साक्षात्कार के दौरान अधिक बात करने की वजह से चयन नहीं हो पाया. इसके अलावा कुछ का कंपनी के बारे में कम जानकारी, पिछले नियोक्ता के बारे में गलत बातें करने की वजह से नौकरी नहीं मिली. वेकेंसी बताने वाली एक कंपनी ने ये सर्वेक्षण 700 लोगों पर किया गया था.