छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नगर पालिका सीएमओ सहित शासकीय नर्सिंग कॉलेज की 12 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

कवर्धा। कवर्धा नगर पालिका सीएमओ सहित जिला मुख्यालय के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के 12 छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। एक साथ दर्जनभर छात्रों के पाजिटिव आने से कॉलेज में हड़कंप मच गया है। वही नगर पालिका में भी सीएमओ के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। यह सभी की जांच कराई जा रही है। इसके बाद कलेक्टर रमेश शर्मा ने नर्सिंग कॉलेज इलाके को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है।आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं कवर्धा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है। बता दें छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 6015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और वहीं 4636 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।