विदेश

नईदिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्रंप पर साधा निशाना

नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के पहले सम्मेलन की मेजबानी की। वहां 23 देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विभिन्न देशों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधियों के सामने मैक्रों ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए डॉनल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा। हालांकि, मैक्रों ने ट्रंप का नाम नहीं लिया, लेकिन सबको समझ आ गया कि उनका निशाना किसकी तरफ था। मैक्रों ने सोलर ममाज जो कि सोलर इंजिनियर्स महिलाओं का एक संगठन है उसकी तारीफ के साथ बात शुरू की।
मैक्रों ने कहा, हमारी सोलर ममाज ने किसी का इंतजार नहीं किया। वे अपने आप ही जुट गईं और नतीजे देने लगीं। उन्होंने अपना काम करना यह देखकर बंद नहीं कर दिया कि कुछ देश (यूएस और अन्य) पैरिस समझौते को छोडक़र चले गए हैं, क्योंकि, वे जानती थीं कि यह आईएसए के लिए अच्छा है, उनके बच्चों और उनके बच्चों के बच्चों के लिए भी अच्छा होगा।
कार्यक्रम के दौरान मैक्रों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, आपने एक सपना देखा, जिसे हमने साकार किया। दो साल पहले यह सिर्फ एक आइडिया था, जिसपर इतनी जल्दी काम हुआ और अब बड़ा बदलाव हो रहा है।152083439511392ट्रंप का क्यों आया जिक्र
दिसंबर 2015 में करीब 200 देशों ने पैरिस पर्यावरण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका को इससे अलग कर लिया था। ट्रंप का मानना है कि ग्लोबल वार्मिंग जैसा कुछ असल में है ही नहीं। ट्रंप के फैसले ने उस वक्त सबको चौंकाया था। पैरिस पर्यावरण समझौता ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने और ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया था।
पिछले साल नवंबर में सीरिया ने भी इसपर साइन किया, इसके बाद अमेरिका सिर्फ एक ऐसा देश बचा जो इस समझौते का हिस्सा नहीं है। अब बने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का पहला कार्यक्रम भारत और फ्रांस ने मिलकर किया है। इसके अग्रीमेंट पर अबतक 60 देश साइन कर चुके हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button