Crimeछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

रायपुर : आधी रात अज्ञात कार सवारों ने की युवक की पिटाई

रायपुर : राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गोल्डन टे्रडर्स के सामने कल रात अज्ञात कार सवारों ने एक युवक की हॉकी स्टीक से जमकर पिटाई कर दी और भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी विजेन्द्र कुमार सोनी पिता बाबूलाल 36 वर्ष निवासी जनता क्वाटर सेटर 07 न्यू राजेन्द्र नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात वह अपने घर लौट रहा था।

इसी दौरान गोल्डन टे्रडर्स मेन रोड में कार क्रमांक सीजी 04-बीएन/2003 के चालक एवं अन्य 03 व्यक्ति ने प्रार्थी को बिना कारण गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं हॉकी स्टीक से मारकर घायल किया और भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

2 ) रायपुर : शराब पीने पैसा नहीं देने पर ब्लेड मारकर किया नाबालिग को घायल

रायपुर : पुरानी रंजिश के चलते एक नाबालिग से विवाद करते हुए मारपीट करने तथा ब्लेड मारकर घायल करने वाले आरोपी के खिलाफ उरला थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी सोनू कुमार यादव पिता त्रिभुवन 16 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि कल शाम करीब 6 बजे घटना स्थल पानी टंकी के पास

राजेन्द्र नगर उरला में आरोपी दयानंद वर्मा निवासी राजेन्द्र नगर उरला ने प्रार्थी पूर्व झगड़े की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसा मांगा नही देने पर जान से मारने की धमकी देकर ब्लेड से बांए कान के पास मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

3 ) बिलासपुर : घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर को अज्ञात चोरो ने किया पार

बिलासपुर : रतनपुर ग्रामीण अंचल शीश के रमदई मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर बीते दिनों ट्रैक्टर को पार कर दिया है।जिसकी ग्रामीण ने रतनपुर थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है तुल सिंह नेताम पिता स्वर्गीय आधार सिंह उम्र 65 वर्ष मादन पाली जिला कोरबा का निवासी है। जो कि अपने भतीजा उमेश को पिछले 06 महीनों से अपने ट्रैक्टर को चलाने के लिए दिया था।

उस का भतीजा 06 महीना से यह ट्रैक्टर को ग्राम शीश के रमदई मोहल्ला के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों में चला रहा था बीते 05 जुलाई और 07 जुलाई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर ग्रामीण अंचल शीश के रमदई मोहल्ला से उसके लाल कलर की ट्रैक्टर को पार कर दिया है।

जिसकी कीमत रतनपुर पुलिस द्वारा 536742 रुपये बताई जा रही है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है फिलहाल इस मामले में गांव जाकर भी कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है वही छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने वाले रास्तों के बारे में भी पूछताछ कर ट्रैक्टर के संबंध में पतासाजी कर रही है।

4 ) रायपुर : युवक की हॉकी स्टीक से पिटाई, जुर्म दर्ज

रायपुर : एक युवक का पता पूछने के नाम पर उपजे विवाद में दो युवकों ने मिलकर एक युवक की हॉकी स्टीक से जमकर पिटाई कर दी। डीडी नगर थाना पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी प्रखर यादव पिता अचल 22 वर्ष निवासी चंगोराभाठा डीडी नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि कल शाम 6.15 बजे के आसपास रायपुरा चौक के पास आरोपी यश ठाकुर और गोपू नामक दो युवकों ने मिलकर प्रार्थी का रास्ता रोक लिया।

यहां आरोपियों ने किसी विवेक नाम के व्यक्ति का पता पूछा, प्रार्थी ने अनभिज्ञता जताई तो आरोपियों ने तैश में आकर प्रार्थी की हॉकी स्टीक से पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

4 ) रायपुर : शराब के नशे में सो रहे युवक की बाइक उड़ाई, नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर : शराब के नशे में सो रहे एक युवक की बाइक चोरी करने वाले नाबालिग के खिलाफ खमतराई थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी अंकित मरावी पिता संतुसिंग 21 वर्ष निवासी उरकुरा खमतराई ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 03 जुलाई को प्रार्थी ने शराब का सेवन किया था। नशा होने पर वह उरकुरा शीतला तालाब मेड़ के पास सो गया था।

इसी बीच 17 वर्षीय आरोपी निवासी उरकुरा उरला ने प्रार्थी की होण्डा साईन मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 10-एके/9335 कीमती 40,000 चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक जब्त कर ली।

5 ) रायपुर : भीड़ में शामिल होकर शातिर उड़ा रहे कीमती मोबाइल फोन

रायपुर :  मोवा शराब दुकान के निकट से कल किसी अज्ञात चोर ने एक युवक का कीमती मोबाइल फोन पार कर दिया। पंडरी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी अरूण जंघेल पिता हेमनाथ 19 वर्ष निवासी कांपा लोधीपारा पण्डरी ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात वह मोवा शराब दुकान पास खड़ा था

कि तभी किसी अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी के पेंट की जेब में रखा 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन कीमती 30,000 रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
इधर एक अन्य मामले में गोलबाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री बाजार में खरीददारी करने पहुंचे एक व्यक्ति का भी कीमती मोबाइल किसी ने पार कर दिया।

प्रार्थी नंदकिशोर अग्रवाल पिता प्रयासचंद उम्र 52 साल निवासी मेडीसाईन अस्पताल के पास न्यू राजेन्द्र नगर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 8 जुलाई की शाम वह शास्त्री बाजार आया हुआ था। यहां से किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब में रखा वीवो कंपनी का मोबाइल अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रूपए पार कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button