छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद : जोबा में जनसमस्या एवं जनजागरण किसान सम्मेलन

महासमुंद : छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में साहू समाज भवन ग्राम जोबा में जनसमस्या एवं जनजागरण किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों का संगठन बनाकर सरकार से वादा पूरा करने संघर्ष करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जागेश्वर प्रसाद, ईश्वर साहू, परस ध्रुव, अवध साहू उपस्थित थे। किसानों ने समस्याओं के बारे में बताया। प्रांतीय प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि अमीर धरती के गरीब किसान कब तक आत्महत्या करते रहेंगे। भाजपा की सरकार में उन्हें लागत मूल्य तक नहीं मिल रहा है। आज किसान खेती करने से मुंह मोड़ रहे हैं। किसान नेता ईश्वर साहू ने कहा कि किसान यदि अन्न पैदा करना छोड़ दें तो क्या देश का नेता, मंत्री व उद्योगपति कोयला या सीमेंट को खाएंगे? सम्मेलन में आसपास गांव से आए किसान करण साहू, नरसिंग धु्रव, राधेश्याम साहू, सुकदेव साहू, शंकर साहू, नरेश साहू, जनक साहू उपस्थित थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button