कोरबाछत्तीसगढ़बड़ी खबरें
कोरबा : कोरबा में स्वास्तिक मिनरल एंड माइंस पर भी पड़ा छापा

कोरबा : इनकम टैक्स विभाग ने साल की सबसे बड़ी दबिश दी है। आईटी टीम ने कोरबा में स्वास्तिक मिनरल एंड माइंस पर छापा मारा है। इसके साथ ही टीम ने रायपुर स्थित स्वर्ण भूमि में भी छापामार कार्रवाई की है। आईटी ने स्वर्ण भूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के बिलासपुर लिंक रोड स्थित पुश्तैनी मकान समेत रायपुर के स्वर्णभूमि सोसाइटी में क्लब हाउस के सामने स्थित बंगले और उनके कई पार्टनरों के घर दबिश दी। आपको बता दें कि लगभग 50 आयकर विभाग की टीम पड़ताल कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें – धमतरी : माँ ने दो बच्चो के साथ किया अग्निस्नान, 1 बच्चे की मौत
कोरबा व रायपुर के अलावा बिलासपुर में भी रामा ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। इनकम टैक्स विभाग की इस बड़ी कार्रवाई में शाम तक किसी बड़े खुलासे की आशंका जताई जा रही है कि कितने की टैक्स चोरी की गई है। मुख्य मामला टैक्स चोरी का ही बताया जा रहा है।