खेल

मेक्सिको : आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप: भारत रहा टॉप पर, 9 मेडल जीतकर रचा इतिहास

मेक्सिको :  भारत ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के राइफल/पिस्टल/शॉटगन विश्व कप में मेडल टेबल में पहला स्थान हासिल किया है। ऐसा पहली बार है जब भारत ने आईएएसएसएफ के किसी टूर्नमेंट में पदकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। भारत ने इस विश्व कप में कुल 9 मेडल जीते। इसमें चार स्वर्ण पदक, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इस इवेंट में चीन दूसरे नंबर पर रहा, उसने पांच मेडल जीते।
इस वर्ल्ड कप में मानु भाकेर और मेहुली घोष जैसी युवा प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही सिर्फ 16 साल की हैं। मानु हरियाणा और मेहुली पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं।1520920607 kourभारतीय दल इस विश्व कप से इतिहास रचते हुए वापस लौट रहा है। इस विश्व कप में शहजर रिजवी, मानु भाकेर, अखिल श्योराण, ओम प्रकास मिथारवाल, अंजुम मोदगिल और मेहुली घोष जैसे युवा खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इनके अलावा जीतू राय, रवि कुमार और संजीव राजपूत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
किसने जीता कौन-सा मेडल, देखिए
गोल्ड- शहजर रिजवी, मानु भाकेर, अखिल श्योराण, ओम प्रकाश मिथारवाल
सिल्वर-अंजुम मोदगिल
ब्रॉन्ज-जीतू राय, रवि कुमार, मेहुली घोष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button