गेहूं उपार्जन का कार्य 27 एवं 28 मई को स्थगित रहेगा

सतना -खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक तरूण कुमार पिथोड़े ने रीवा, शहडोल और जबलुपर संभाग के कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान यास के कारण प्रदेश के पश्चिमी, केन्द्रीय पश्चिमी तथा दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के चलते 27 एवं 28 मई 2021 को गेहूं उपार्जन का कार्य नहीं किया जाये।
इन दो दिनों के स्थान पर 30 एवं 31 मई को गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा। उपार्जन कार्य स्थगित रखने के संबंध में कृषकों को एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया गया है।
संचालक पिथोड़े ने इन संभाग के कलेक्टर्स को रबी विपणन वर्ष 2021-22 में असामयिक वर्षा से गेहं के स्कंध के बचाव करने, उपार्जन का कार्य स्थगित किए जाने एवं आगामी तिथियों में उपार्जन करने के संबंध में स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार।
उपार्जन केन्द्र पर गेहूं के शेष स्कंध का परिवहन शीघ्र कर गोदामों में सुरक्षित भंडारण करने, उपार्जन केन्द्र पर उपलब्ध स्कंध को पक्के प्लेटफार्म पर स्टेकिंग लगाई जाकर तिरपाल आदि से ढ़कने एवं बांधकर रखने तथा उपार्जन केन्द्र के पास कवर्ड भण्डारण स्थल उपलब्ध होने पर उसमें अस्थाई रूप से स्कंध का भण्डारण कराये जाने के निर्देश भी दिये हैं।