देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
यूपी में कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत, पढ़िये पूरी खबर

कोरोना वायरस संकट के दाैरान देश के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की सामने आ रही है। इसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। ऐसे में एक राहत भरी खबर आ रही है कि ऑक्सीजन टैंकर के साथ दूसरी ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन आज बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई। बोकारो के स्टील प्लांट से पहली खेप लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह ही लखनऊ पहुंच गई है। तीन टैंकर 60 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन लेकर सुबह 5:30 बजे लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। अवस्थी ने बताया कि, लखनऊ के लिए दो टैंकर आए हुए हैं। एक टैंकर अन्य जिले में भेजेंगे। जिला प्रशासन की टीम इन टैंकरों से किसे कहा, ऑक्सीजन सप्लाई करनी है वह तय करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें – प्रदेश में शराब दुकानों के लिए सरकार ने जारी किया ये गाइडलाइन