छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री बघेल को दी बधाई

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके नेतृत्व में बनी नई सरकार के लिए बधाई दी। बघेल ने नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहली बार छत्तीसगढ़ आगमन पर पूरे छत्तीसगढ़वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली से उड़ीसा जाने के दौरान विशेष विमान से सुबह राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे थे और संक्षिप्त प्रवास के पश्चात् यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ीसा के बालांगीर जिला के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री दोपहर को हेलीकॉप्टर से रायपुर आकर यहां से विशेष विमान द्वारा त्रिवेन्द्रम (केरल) के लिए रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : अधिकारी कामकाज में लाएं कसावट : डीजीपी

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व राजेश मूणत, मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, रायपुर संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छावड़ा, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., पुलिस अधीक्षक मती नीथू कमल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर पुष्पभेट कर स्वागत किया।

2 ) रायपुर : प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री बघेल ने किया आत्मीय स्वागत

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली से उड़ीसा जाने के दौरान विशेष विमान से सुबह राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे थे और संक्षिप्त प्रवास के पश्चात् यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ीसा के बालांगीर जिला के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री इसी तरह दोपहर को हेलीकॉप्टर से रायपुर आकर यहां से विशेष विमान द्वारा त्रिवेन्द्रम (केरल) के लिए रवाना होंगे।

3 ) रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे राजधानी में ध्वजारोहण

रायपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहरण करेंगे। वहीं राज्यपालन आनंदीबेन पटेल भोपाल में झंडा फहराएंगी।
अब तक राज्यपाल गणतंत्र दिवस पर राजधानी में ध्वजारोहरण करते आ रहे हैं। लेकिनक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चूंकि मध्यप्रदेश की भी राज्यपाल हैं, इस वजह से इस बार वे भोपाल में ध्वजारोहरण करेंगी। इसके चलते इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में ध्वजारोहरण करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के जिलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चरणदास महंत जहां जांजगीर जिले में ध्वजारोहरण करेंगे तो वहीं जयसिंह अग्रवाल कोरबा में, टीएस सिंहदेव सरगुजा में, प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर में, श्रीमती अंबिका सिंहदेव कोरिया में, बृहस्पत सिंह बलरामपुर में, रामपुकार सिंह जशपुर में, श्रीमती रश्विम आशिष सिंह बिलासपुर में, श्रीमती कृष्णा बघेल मुंगेली में, उमेश पटेल रायगढ़ में, डा. शिव कुमार डहरिया बलौदाबाजार में, डा. लक्ष्मी धु्रव धमतरी में, रूद्र कुमार गुरू महासमुंद में, अमितेष शुक्ल गरियाबंद में, ताम्रध्वज साहू दुर्ग में, आशीष कुमार छाबड़ा बेमेतरा में, श्रीमती अनिला भेडिय़ा बालोद में, मोहम्मद अकबर कवर्धा में, रविन्द्र चौबे राजनांदगांव में, कवासी लखमा बस्तर में, मनोज सिंह मंडावी कांकेर में, मोहन लाल मरकाम कोण्डागांव में, दीपक बैज दंतेवाड़ा में तथा लखेश्वर सिंह बघेल सुकमा जिले में ध्वजारोहरण करेंगे।
 

https://www.youtube.com/watch?v=lpSoq8ekFAE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button