देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
प्राकृतिक आपदा के 3 पीड़ित परिजनों को मिला आर्थिक सहायता

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर तहसील के ग्राम कुनमेरा निवासी पिंकू आत्मज जगरनाथ, मैनपाट तहसील के ग्राम बरिमा निवासी विष्णु दास आत्मज स्व. बलदेव दास की मृत्यु सांप काटने से हो गई थी एवं मैनपाट तहसील के ग्राम कोटछाल निवासी घासीराम आत्मज रतन साय की मृत्यु कुंआ मे डुबने से हो गई थी। अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतकों के परिजनों को वितरित करने के लिए 12 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।