स्वास्थ्य मंत्री ने किया जेवरा स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बेमेतरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवरा का अचानक दौरा किया। इस दौरान सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के भी उनके साथ मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का जायजा लिया और वहां की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता, स्टॉक, एक्सपायरी डेट, भंडारण व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति की भी जांच की।
पंजीयन कक्ष, ओपीडी और वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रोजाना आने वाले मरीजों और भर्ती होने वालों की संख्या के बारे में जानकारी ली। वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके इलाज, भोजन, नाश्ता, पेयजल, दवाइयों और साफ-सफाई जैसी सुविधाओं के बारे में बातचीत की।
मौके पर मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ को निर्देश दिए गए कि अस्पताल में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें और मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं समय पर मुहैया कराई जाएं।




