“वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन” सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की दमदार प्रस्तुति

रायपुर। लेकसिटी उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने राज्य की पर्यटन योजनाओं और संभावनाओं पर केंद्र व अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के चित्रकोट वॉटरफॉल और सिरपुर जैसे स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सम्मेलन में इस वर्ष की थीम “वन स्टेट, वन ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन” थी, जिसके तहत सभी राज्यों ने अपने प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रस्तुतिकरण दिया।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र का भारत की जीडीपी में योगदान अब 6% तक पहुंच चुका है और इसका लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में 10% करना है। भारत की ग्लोबल टूरिज्म रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और 50 ग्लोबल डेस्टिनेशन विकसित करने की योजना बनाई गई है।
छत्तीसगढ़ पर्यटन सचिव रोहित यादव ने राज्य की आदिवासी संस्कृति, धार्मिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक विविधता को उजागर करते हुए पर्यटन विकास की योजनाएं साझा कीं। उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प, ग्रामीण पर्यटन और पर्यटक सर्किट की वैश्विक ब्रांडिंग पर बल दिया।
सम्मेलन में रोजगार सृजन, नवाचार-प्रधान पर्यटन मॉडल, नीति निर्माण में समन्वय, और नए पर्यटन सर्किट के विकास पर चर्चा की गई।
राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित कई राज्यों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतिकरण से सम्मेलन को समृद्ध किया।




