कोरबा कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने आज शाम जिले के राजस्व अधिकारियों एवं जनपद पंचायत सीईओ की समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होन एसडीएम एवं तहसीलदारो से पटवारियो को उनके निर्धारित मुख्यालय में उपस्थिति सुनिचिश्त करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होने अधिकारियों से विवादित-अविवादित नामांतरण के प्रकरण बंटवारा, सीमांकन, इसके अलावा भू-अर्जन के प्रकरणों की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, संयुक्त कलेक्टर नेपाल सिंह नैरोजी, जिले के तीनों एसडीएम सहित सभी पांच तहसीलदार ,नायब तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने भू- अर्जन, न्यायालयीन प्रकरणों, सीमाकंन के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में इसके अलावा खसरा,बी-वन नकल प्रदाय, व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने अपील संबंधित आवेदनों के निराकरण तथा विवादित मामलों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6-4 के प्राकृतिक आपदा से संबंधित पीडि़त परिवार को मुआवजा राशि के प्रकरण शीघ्र तैयार करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मैदानी क्षेत्रों के भ्रम