बॉलीवुडबड़ी खबरें
कॉमेडियन कपिल शर्मा से नाराजगी को लेकर सुनील ग्रोवर ने चौंकाने वाली बात कही

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के चर्चे अब भी चल रही है . हाल ही में सुनील ग्रोवर से एक बार फिर कपिल शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका सुनील ग्रोवर ने बेहद सरलता से जवाब दिया.
सुनील ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा से नाराजगी को लेकर एक सवाल पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, “मैं कपिल से नाराज नहीं हो सकता.” जब उनसे इस बात की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया, “वे बेहद मज़ाकिया हैं और उनसे नाराज नहीं रहा जा सकता है.” इंटरव्यू के दौरान सुनील से कपिल की पसंदीदा चीज़ के बारे में भी पूछा गया. सुनील ने कहा, “मुझे कपिल की हाज़िर जवाबी बेहद पसंद है.”