
कोरबा, (Fourth Eye News) खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी 2020 को सुबह 8 बजे बताती से प्रारंभ कर झगरहा में संपन्न किया जायेगा। जिला स्तरीय मैराथन दौड़ पुरुष वर्ग हेतु 20 कि.मी. एवं महिला वर्ग हेतु 10 कि.मी. की दूरी होगी, प्रत्येक विकासखण्ड से विजेता 15-15 पुरुष एवं महिला धावक के अतिरिक्त अन्य धावक भी जो मैराथन में भाग लेने के इच्छुक हों जिला स्तरीय मैराथन में शामिल किये जायेंगें। सभी धावकों के लिये प्रारंभ स्थल तक ले जाने हेतु बस की व्यवस्था की जायेगी।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजेता 10 पुरुष एवं 10 महिला प्रतिभागियों को विभाग द्वारा क्रमष: पॉंच हजार रूपये, दो हजार पॉंच सौ रूपये, एक हजार पॉंच सौ रूपये, एक हजार रूपये, पॉंच सौ रूपये तथा छठवें से दसवें स्थान तक प्रत्येक को दो सौ पचास रूपये राशि के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
जिला स्तरीय मैराथन में दोनों वर्गों से 40-40 धावकों का चयन राज्य स्तरीय मैराथन हेतु किया जायेगा। इच्छुक धावक सुबह साढ़े 6 बजे शासकीय माध्यमिक शाला झगरहा में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन उपरांत ही धावक को चेस्ट नम्बर विभाग द्वारा प्रदाय किया जायेगा।
इसके बाद ही धावक को प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। प्रतियोगिता के दौरान किसी भी दुर्घटना के लिये विभाग जिम्मेदार नहीं रहेगा। मैराथन प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक- 9074668699 पर संपर्क कर सकते हैं।