देशबड़ी खबरें

 नईदिल्ली : सरकार में 8 कैबिनेट समितियों का हुआ पुनर्गठन

नईदिल्ली : केंद्र में मोदी की पुन: सरकार बनते ही व्यवसायिक नियमों में भी सुधार होने लगा है। इसी के तहत वर्ष 2019 के लिए मंत्रिमंडल की समितियों का पुनर्गठन कर दिया है। एनडीए सरकार ने आठ महत्वपूर्ण कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है, जिसमें पीएम मोदी 6 समितयों के सदस्य हैं, जबकि देश के गृह मंत्री अमित शाह सभी आठ समितियों से जुड़े हैं। सरकार ने नियुक्ति समिति, आवास समिति, आर्थिक मामलों की समिति, संसदीय मामलों की समिति, राजनीतिक मामलों की समिति, सुरक्षा मामलों की समिति, निवेश एवं विकास मामलों की समिति और रोजगार एवं कौशल विकास मामलों की समितियों का पुनर्गठन कर दिया है।

388249 pm modi

विज्ञप्ति के अनुसार नियुक्त समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं, जबकि आवास समित में श्री शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन जयराम गडकरी, वित्त एवं कॉरपोरेट मामले की मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल हैं।

ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : नमाज अदा कर रहे लोगों को कार ने कुचला, 17 घायल

प्रधानमंत्री मोदी इनमें से समायोजन और संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति का हिस्सा नहीं हैं, जबकि छह अन्य समितियों में वह शामिल हैं। वहीं गृह मंत्री शाह सभी आठ समितियों से जुड़े हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति में पीएम मोदी व शाह शामिल हैं तो समायोजन समिति में शाह के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button