बस्तर के पंचायत प्रतिनिधि अध्ययन भ्रमण पर रवाना, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सह अध्ययन भ्रमण के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर दल को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अध्ययन भ्रमण पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सीखने का महत्वपूर्ण अवसर है। अन्य राज्यों की बेहतर कार्यप्रणालियों और नवाचारों से प्राप्त अनुभव का सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास को मिलेगा। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संवाद, विचार-विमर्श और पंचायत प्रतिनिधियों के दायित्वों से जुड़ी अहम जानकारियाँ साझा की जाएंगी।
उन्होंने प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर की पहचान—पर्यटन, संस्कृति, जनकल्याणकारी योजनाओं, सुशासन और पारदर्शी प्रशासन—के बारे में भी अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को अवगत कराएं।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी अध्ययन भ्रमण को पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत और विकासोन्मुख बनाने की दिशा में उपयोगी बताते हुए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत यह दल 18 से 23 जनवरी 2025 तक महाराष्ट्र प्रवास पर रहेगा, जहाँ मुंबई सहित उत्कृष्ट पंचायतों का अध्ययन कराया जाएगा। प्रथम चरण में 60 पंचायत प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी इस भ्रमण में शामिल हैं। आने वाले समय में राज्य के अन्य संभागों के पंचायत प्रतिनिधियों को भी इसी तरह के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा।
इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी, विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालक प्रियंका महोबिया सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




