अभनपुर से देवभोग तक नेशनल हाइवे के लिए 75 लाख स्वीकृत, हादसे वाली सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई

अभनपुर: अभनपुर से देवभोग 195 किमी के नेशनल हाईवे 130-सी पर 14 किमी की दूरी को छोड़कर बाकी सड़क की मरम्मत करने केंद्र से 75 लाख को स्वीकृति सितंबर में मिल चुकी है, हालांकि ये राशि भी बेहद कम ही है।
हालांकि जानलेवा नेशनल हाईवे 130-सी पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ जबकि मरम्मत के लिए 2 माह पहले से केंद्र 75 लाख स्वीकृत हो चुके हैं । इसी सड़क पर इन दिनों ज्यादा हादसे हो रहे हैं, देवभोग इलाके में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों में डब्ल्यूबीएम भी करना था पर ठेका कंपनी ने गिट्टी चूना मिक्स मटेरियल डालकर खानापूर्ति कर ली ।