बॉलीवुड-टॉलीवुड की बड़ी उम्मीद ‘वॉर 2’ का करारा झटका, नागा वामसी ने तोड़ी चुप्पी!

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर इस साल जबरदस्त उत्साह था। लेकिन 14 अगस्त को रिलीज़ के बाद सात दिन गुज़रने के बावजूद फिल्म दर्शकों के दिलों में वो जगह नहीं बना पाई जिसकी उम्मीद थी। शुरूआती ज़ोरदार शुरुआत के बाद फिल्म की कमाई धीमी पड़ गई और अब ये रेंगती कमाई में फंसी नजर आ रही है।
फिल्म के तेलुगु संस्करण के डिस्ट्रीब्यूटर नागा वामसी के इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था, लेकिन उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर आकर इन अफवाहों को बेबुनियाद कर दिया। वामसी ने कहा कि उनका फिल्म इंडस्ट्री में सफर अभी लंबा है और वे अगले 10-15 साल तक एक्टिव रहेंगे। मज़ाकिया अंदाज में उन्होंने लिखा, “लोग मुझे बहुत मिस कर रहे हैं, पर मैं अभी रिटायर नहीं हुआ हूं।”
नागा वामसी ने आगे कहा, “निराश होने की जरूरत नहीं, मैं हमेशा सिनेमा से जुड़ा रहूंगा।” उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘मास जातरा’ की भी जानकारी दी और वादा किया कि जल्द ही वो बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
‘वॉर 2’ की बात करें तो इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन अयान मुखर्जी का है। 300-400 करोड़ के भारी बजट वाली इस फिल्म में ऋतिक, जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी हैं। लेकिन भारी बजट और स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। रिलीज के सात दिनों में फिल्म ने लगभग 199 करोड़ की कमाई की है, जो बजट के आधे से भी कम है।
मेकर्स और फैंस दोनों को ‘वॉर 2’ के प्रदर्शन ने निराश किया है, और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे क्या कमाल दिखाती है।