
रायपुर, परिवारिक विवाद में दो पक्ष आपस में एक दूसरे के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार बम्लेश्वरी नगर गुढिय़ारी निवासी प्रार्थिया डिलेश्वरी देवांगन 25 वर्ष पति मनोज देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 28 दिसंबर को रात 8.30 प्रार्थिया का पति मनोज साहु अपने बेटे को लेने ससुराल डांडे मोहल्ला गुढिय़ारी गया था तब उसके बड़ा भाई प्रकाश साहु ने गाली-गलौच कर टंगिया से मारकर चोट पहुंचाया एवं पिता पुसऊराम साहु 55 वर्ष ने मनोज देवांगन के साथ मारपीट किया।
इसी तरह पुसऊराम साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसका साला मनोज देवांगन प्रार्थी के परिवार को गाली-गलौच कर रहा था मना करने पर प्रार्थी के बेटे प्रकाश साहु एवं घर मौजूद अन्य लोगों के साथ मारपीट किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।