छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

स्वच्छता और समृद्धि के संदेश के साथ एकजुट हुआ बिलासपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर किया सामूहिक श्रमदान

बिलासपुर । जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आयोजित सामूहिक श्रमदान में जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक साथ आए। इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन और आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई और स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में विधायक धरमलाल कौशिक समेत कई प्रतिनिधि झाड़ू लेकर सफाई में जुटे। स्वच्छता दीदियों को साड़ी व किट वितरित किए गए।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। दीनदयाल जी के विचारों और उनकी अंत्योदय की सोच को याद करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उनकी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं।

स्वच्छता को राष्ट्रीय महत्व देते हुए कहा गया कि यह स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता से जुड़ा है। सरकार और जनता मिलकर ही यह अभियान सफल हो सकता है। कार्यक्रम में सभी नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ ली और पौधारोपण किया गया।

इसके अलावा व्यापार विहार व्यापारी संघ के साथ बैठक में जीएसटी 2.0 को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। इस नई प्रणाली ने बाजार में विश्वास बढ़ाया है और खरीदारी सस्ती होने से आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं। बैठक के बाद पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को यूपीआई बॉक्स भी वितरित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button