दिल्ली हिंसा के बाद पहला जुमा, पुलिस के लिए चुनौती भरा दिन

नईदिल्ली: (Fourth Eye News) दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में पिछले दिनों हुई, जबरदस्त हिंसा के बाद आज शुक्रवार को पहला जुमा है. लिहाजा पुलिस के लिए आज शांति कायम रखना काफी चुनौती भरा रहेगा. पुलिस के सामने चुनौती होगी कि आज के दिन लोग जुमें की नमाज शांतिपूर्ण महौल में पढ़ सकें ।
बीते दिनों देश की राजधानी के कुछ इलाकों में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस पर सख्त टिप्पणी की और कहा कि उसे Out of the box जाकर काम करना चाहिए.
जुमे की नमाज ऐसे समय पढ़ी जाएगी जब दिल्ली में तनाव का माहौल है. ऐसे में पुलिस की कोशिश होगी कि आज सब कुछ शांतिपूर्वक निपट जाए, जिसके बाद ही वह राहत की सांस ले पाएगी. दिल्ली पुलिस के लिए आज दोहरी परीक्षा का दिन है. एक ओर जहां पुलिस का सारा फोकस नॉर्थ-ईस्ट इलाके में होगा तो वहीं साउथ दिल्ली के जामिया में जुमे की नमाज पढ़ने के बाद मार्च निकाला जाएगा.
ये मार्च जामिया के जामा मस्जिद से सेंट्रल कैंटीन तक निकाला जाएगा. पुलिस की कोशिश होगी कि ये मार्च शांतिपूर्वक निकल जाए और कोई भी अप्रिय घटना न हो.