
रायगढ़: समामेलित विशेष निधि द्वारा रायगढ़ में भूतपूर्व कनिष्ठ अधिकारियों के ऐसे मेघावी बच्चों को छात्रवृत्ति दिया जाना है, जो छठवीं से बारहवीं तक 71 प्रतिशत से अधिक एवं स्नातक की डिग्री में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आए हैं ।
रायपुर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा है कि ऐसे भूतपूर्व कनिष्ठ अधिकारियों का पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर में हुआ है, वे बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने आवेदन पत्र प्राप्त कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर में 29 तक जमा कर सकते है ।